उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट, 233 सड़कें बंद; कई जिलों में आवागमन ठप

उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में आज तेज बारिश होने की आशंका जताई गई है। मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर और नैनीताल के कुछ हिस्सों में भारी वर्षा को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। अन्य जिलों में भी तेज बारिश की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग का अनुमान है कि 13 सितंबर तक राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश हो सकती है।

बारिश और भूस्खलन की वजह से राज्यभर में 233 सड़कें बंद हो गई हैं। लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता राजेश शर्मा ने बताया कि इन मार्गों को जल्द से जल्द खोलने की कोशिश की जा रही है। बंद रास्तों में दो राष्ट्रीय राजमार्ग, 11 राज्य मार्ग, सात मुख्य जिला मार्ग, दो अन्य जिला मार्ग और 77 ग्रामीण सड़कें शामिल हैं।

सबसे ज़्यादा प्रभावित उत्तरकाशी है, जहाँ 44 सड़कें बाधित हैं। चमोली में 42, रुद्रप्रयाग में 28, पिथौरागढ़ में 25, अल्मोड़ा में 21, पौड़ी में 22, टिहरी में 19, देहरादून में 12, हरिद्वार में चार, नैनीताल में छह, बागेश्वर में पांच और ऊधमसिंह नगर में पाँच मार्ग बंद पड़े हैं। लगातार हो रही बारिश से लोगों की दिक़्क़तें बढ़ गई हैं और जनजीवन प्रभावित हो रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here