नैनीताल। बुधवार शाम सरोवर नगरी में अचानक मौसम ने करवट ली और तेज हवाओं के साथ भारी बारिश शुरू हो गई। ओले गिरने से हालात और बिगड़ गए। करीब दो घंटे तक रुक-रुक कर बारिश होती रही, जिससे शहर की रफ्तार थम सी गई। पर्यटकों को सुरक्षित स्थानों की ओर भागना पड़ा और स्थानीय लोगों को भी भारी परेशानी झेलनी पड़ी।

बारिश और ओलावृष्टि के चलते नगर के कई नाले उफान पर आ गए, जिनमें बहकर काफी कचरा नैनी झील में समा गया। झील के किनारे कचरे के ढेर तैरते हुए दिखाई दिए।

तेज हवाओं के कारण बीएसएनएल की मोबाइल और इंटरनेट सेवा बाधित हो गई, साथ ही बिजली आपूर्ति भी ठप रही। बिजली करीब डेढ़ घंटे बाद बहाल हो सकी। बारिश के चलते झील का जलस्तर जरूर बढ़ा, लेकिन शहर की व्यवस्था चरमरा गई।

दिन की शुरुआत हल्की बूंदाबांदी से हुई थी, लेकिन दोपहर होते-होते मौसम कुछ साफ हो गया। शाम करीब चार बजे अचानक तेज बारिश शुरू हुई। कुछ देर की राहत के बाद फिर से गरज-चमक के साथ बारिश और ओलावृष्टि शुरू हो गई, जो लगभग शाम छह बजे तक जारी रही।

बारिश के दौरान नौकायन पूरी तरह बंद रहा और सड़कों पर जलभराव हो गया। मुख्य मार्गों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और अंधेरे के कारण ड्राइवरों को दिन में ही हेडलाइट जलाकर वाहन चलाने पड़े।

मौसम विभाग देहरादून द्वारा पहले से ही भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया था, जो पूरी तरह से सही साबित हुआ।