दिल्ली-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर हरबर्टपुर क्षेत्र के बंशीपुर के पास रविवार रात दो तेज रफ्तार बाइकों में आमने-सामने टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में चार युवक और एक किशोर गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को तुरंत हरबर्टपुर स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां विकासनगर कोतवाली क्षेत्र के लंबरपुर बरोटीवाला निवासी वेदांश (20) और आसान पुल वार्ड नंबर आठ निवासी धोनी कश्यप (20) की उपचार के दौरान मौत हो गई। अन्य तीन घायल युवकों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया।
वरिष्ठ उपनिरीक्षक अशोक राठौड़ ने बताया कि हादसा राजस्थान मार्बल के पास हुआ। घायल युवकों में हरबर्टपुर के विवेक विहार निवासी रमनदीप (17), आसान पुल निवासी विवेक कश्यप (19) और शाहपुर कल्याणपुर रामगढ़ निवासी अंकित (22) शामिल हैं। तीनों को धूलकोट के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया।
एसएचओ ने कहा कि दुर्घटना के समय बारिश हो रही थी और अंधेरा था। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है।