उत्तरकाशी जिले के क्यारकोटी बुग्याल ट्रैक पर जालंधरी नदी में बहे हिमाचल प्रदेश निवासी एक बकरीपालक का शव लगभग दो सप्ताह बाद एसडीआरएफ ने बरामद कर लिया है। पुलिस के अनुसार, जुलाई की शुरुआत में हिमाचल और मोरी क्षेत्र के दो बकरीपालक जालंधरी नदी पार करते समय तेज बहाव में बह गए थे। उस समय चलाए गए तलाशी अभियान के बावजूद उनका कुछ पता नहीं चल पाया था।
मंगलवार को हर्षिल थाने से सूचना मिलने पर एसडीआरएफ टीम उपनिरीक्षक पुष्कर जीना के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद टीम ने डोडरा गांव निवासी बकरीपालक सोहन कुमार का शव उफनती नदी से निकाला। इसके बाद दो दिनों की दुर्गम ट्रैकिंग के बाद शव को हर्षिल लाया गया, जहां शुक्रवार को परिजनों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया गया।
दूसरे लापता बकरीपालक की तलाश अभी भी जारी है।
 
                 
                 
                 
                                                     
                                                     
                                                     
                                                     
                                                     
                                                     
                                                     
                                                     
                                                     
                                                     
                     
                                         
                                         
                                         
                                         
                                         
                                         
                                         
                                         
                                        