देहरादून में हिट एंड रन, कार ने सड़क पर पैदल जा रहे लोगों को कुचला; 4 की मौत

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एक हिट एंड रन की घटना हुई है. हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि बुधवार रात देहरादून के राजपुर रोड के साईं मंदिर के पास सड़क पर पैदल चलने वालों को एक कार सवार ने कुचल दिया. हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया. सूचना मिलते ही IG गढ़वाल राजीव स्वरूप, SSP अजय सिंह, एसपी सिटी सहित स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस हादसे की जांच-पड़ताल में जुटी है.

बताया जा रहा है कि राजपुर रोड पर साईं मंदिर के पास कुछ लोग बुधवार रात पैदल जा रहे थे, तभी वहां से एक तेज रफ्तार कार गुजरी. कार ने पैदल जा रहे लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. कार में सवार ड्राइवर किसी तरह कार से बाहर निकलकर भाग गया.

बताया जा रहा है कि कार ने पहले तो चार मजदूर, जो सड़क किनारे पैदल जा रहे थे, उन्हें ही कुचल दिया. इसके बाद सड़क किनारे दो और लोग भी तेज रफ्तार कार ने अपनी चपेट में ले लिया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे के बाद वह लोग मौके पर पहुंचे, तब तक ड्राइवर भाग चुका था. आनन-फानन में उन लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार बहुत तेज रफ्तार में थी और बेकाबू होकर पैदल चल रहे मजदूरों को टक्कर मार दी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here