हरिद्वार में डूबते-डूबते बचे इंटरनेशनल कबड्डी खिलाड़ी दीपक हुड्डा, जवानों ने किया रेस्क्यू

हरिद्वार के शिव घाट पर सोमवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके कबड्डी खिलाड़ी दीपक हुड्डा गंगा में नहाते समय तेज बहाव में बहने लगे। मौके पर तैनात PAC (40वीं वाहिनी) के जवानों ने तत्परता दिखाते हुए राफ्ट बोट की मदद से उन्हें समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

दीपक हुड्डा हरियाणा से हरिद्वार आए थे और शिव घाट पर स्नान कर रहे थे। नहाते समय अचानक वह गहरे पानी में फंस गए और डूबने लगे। उनके साथ मौजूद लोगों ने शोर मचाया, जिसके बाद मौके पर मुस्तैद PAC जवानों ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर उन्हें बचा लिया।

बता दें कि दीपक हुड्डा भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान हैं। वे एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक जीत चुके हैं और अर्जुन अवॉर्ड से भी सम्मानित हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here