इजराइल ने एयरस्ट्राइक से दिया नसरल्लाह की धमकी का जवाब

हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह की धमकी का जवाब इजराइल ने लेबनान में स्ट्राइक स्ट्राइक से दिया है. दक्षिण लेबनान के कई शहरों पर इजराइल ने ताबड़तोड़ बमबारी की है. दावा किया जा रहा है कि ये बमबारी हिजबुल्लाह के ठिकानों पर की गई है. ये हमला ठीक उस धमकी के बाद दिया गया जो कुछ ही मिनट पहले हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह ने इजराइल को दी थी. नसरल्लाह ने कहा था कि इजराइल ने लेबनान में जो नरसंहार किया है उसकी सजा दी जाएगी.

लेबनान में पिछले दो दिनों लगातार अटैक हो रहे हैं. इनकी शुरुआत पेजर अटैक के साथ हुई थी. इसके अगले दिन वॉकी टॉकी, रेडियो आदि में धमाके होने का सिलसिला शुरू हो गया था. इसके विरोध में हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह ने एक वीडियो संदेश जारी किया था. इसमें नसरलह ने कहा था कि इजराइल ने लेबनान में नरसंहार किया है. उसकी यह हरकत रेड लाइन क्रॉस करने वाली है. इसका जवाब दिया जाएगा. इसके बाद लेबनान की ओर से इजराइल में कुछ रॉकेट भी दागे गए थे. अब इजराइल ने एयरस्ट्राइक कर हिजबुल्लाह को एक और करारा झटका दिया है.

हिजबुल्लाह ने रॉकेट से किया था प्रहार

हिजबुल्लाह चीफ जब वीडियो संदेश जारी कर इजराइल को धमकी दे रहे थे, उस वक्त हिजबुल्लाह की तरफ से कई रॉकेट दागे गए थे. इनका निशाना इजराइल ही था. हालांकि अधिकांश हमलों को इजराइल ने निष्क्रिय कर दिया. इसके बाद हिजबुल्लाह को जवाब देने की तैयारी शुरू की और कुछ ही मिनटों बाद लेबनान के आसमान पर इजराइल के लड़ाकू विमानों का कब्जा था. बताया जा रहा है कि इजराइल की एयरफोर्स दक्षिण लेबनान के कई शहरों पर एक साथ बमबारी की.

हिजबुल्लाह के 30 मिसाइल लांच पैड तबाह

आईडीएफ की ओर से अब तक जो जानकारी दी गई है, उसमें कहा गया है कि आज शाम खुफिया जानकारी के आधार पर हिजबुल्लाह संगठन के कई ठिकानों पर हमला किया गया. इनमें 30 मिसाइल लॉन्च पैड भी शामिल रहे. इसके अलावा दक्षिणी लेबनान के कई इलाकों में संगठन से संबंधित गोला बारूद डिपो के साथ साथ सैन्य इमारतों पर भी हमला किया गया.

हिजबुल्लाह के खिलाफ हवाई अभियान शुरू

लेबनान में हुई एयरस्ट्राइक पर आईडीएफ के प्रवक्ता डेनियल हगारी ने बड़ा बयान दिया है. हगारी ने इस बात की पुष्टि की है कि इजराइल ने हिजबुल्लाह के खिलाफ हवाई अभियान शुरू कर दिया है. हगारी के मुताबिक दक्षिणी लेबनान में लगातार बमबारी की जा रही है. यह हमला हिजबुल्लाह के ठिकानों पर किया जा रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here