कनखल थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ। दो मोटरसाइकिलें ट्रक और बस को ओवरटेक करने के प्रयास में आमने-सामने टकरा गईं। इस दुर्घटना में एक बाइक पर सवार दो सगे भाई ट्रक के नीचे आकर मौके पर ही दम तोड़ बैठे, जबकि दूसरी बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार, सुबह पथरी की तरफ से हरिद्वार जा रही एक बाइक और लक्सर की ओर जा रही दूसरी बाइक जियापोता में आमने-सामने टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइक सवार इधर-उधर जा गिरे। शाकिब (21) और वासिफ (19), जो कटारपुर थाना पथरी के निवासी थे, ट्रक के नीचे आकर कुचल गए और उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई।
दूसरी बाइक पर सवार मोहित और अंकुर गंभीर रूप से घायल हुए और उन्हें एंबुलेंस से निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है।
घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार हादसा बाइक सवारों के ओवरटेक करने के प्रयास में हुई लापरवाही के कारण हुआ।