शनिवार शाम करीब छह बजे रुड़की मार्ग स्थित मंगलौर के समीप उस समय तनाव की स्थिति बन गई जब एक कार के कांवड़ियों से टकरा जाने के बाद विवाद गहरा गया। गुस्साए कांवड़ियों ने कार में तोड़फोड़ करते हुए उसमें सवार लोगों के साथ मारपीट कर दी। देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई, जिससे कांवड़ियों और ग्रामीणों के बीच झड़प की स्थिति बन गई।

घटना की सूचना पर कई थानों की फोर्स मौके पर तैनात

हंगामे की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभालते हुए कांवड़ियों को सुरक्षा घेरे में आगे रवाना किया। वहीं, कोतवाली के बाहर भी बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। बढ़ते तनाव को देखते हुए रुड़की, भगवानपुर और झबरेड़ा थानों से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया। कार सवार की ओर से आधा दर्जन से अधिक कांवड़ियों के खिलाफ तहरीर दी गई है। पुलिस ने मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

कार सवार ने पुलिस में दी शिकायत

अकबरपुर ढाढेकी निवासी नाजिम ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि वे अपने रिश्तेदार गुफरान (निवासी भारत नगर, रुड़की), साली और तीन बच्चों के साथ अकबरपुर झोजा गांव में रिश्तेदारी में गए थे। शनिवार शाम लौटते समय जैसे ही कार ओवरब्रिज के नीचे सर्विस रोड पर पहुंची, तो उसका सामना कांवड़ियों से हो गया। कार के साइड से टकराते ही विवाद शुरू हो गया।

तीन बच्चों समेत छह घायल, ग्रामीणों ने लिया मोर्चा

नाजिम का आरोप है कि कार के टकराने पर जब उन्होंने गाली-गलौज का विरोध किया तो कांवड़ियों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया और कार में तोड़फोड़ की। हमले में कार में सवार तीन बच्चों समेत कुल छह लोगों को हल्की चोटें आईं। घटना के बाद पीरपुरा, बिझौली और आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए, जिसके बाद दोनों पक्षों में झड़प शुरू हो गई।

पुलिस ने किया स्थिति नियंत्रित, जांच जारी

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को शांत कराया और भीड़ को हटाया। कांवड़ियों को सुरक्षा बल की निगरानी में उनके गंतव्य की ओर रवाना किया गया। इस घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है। सीओ मंगलौर विवेक कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है और मामले की जांच की जा रही है।