देहरादून: दून के सीनियर डेक कैडेट करनदीप सिंह राणा 20 सितंबर को ईराक से चीन जा रहे जहाज से लापता हो गए थे। 19 दिन बीत जाने के बावजूद उनकी कोई खबर नहीं मिल पाई है। चीन में जारी जांच में परिवार को शामिल करने की प्रक्रिया पूरी होने के बावजूद अभी तक कंपनी ने कोई ठोस जानकारी नहीं दी है।

जांच में परिवार के दो सदस्यों को शामिल करने के लिए उनके पासपोर्ट वीजा के लिए भेजे गए हैं, लेकिन कंपनी की ओर से कोई जानकारी साझा नहीं की गई। करनदीप सिंह मर्चेंट नेवी के जहाज पर तैनात थे और उनके लापता होने के बाद परिवार लगातार प्रयास कर रहा है।

करनदीप की बहन सिमरन ने बताया कि बृहस्पतिवार को जांच के दूसरे दिन चार व्यक्तियों के बयान लिए गए, लेकिन परिवार को इसके नतीजों या बयान की जानकारी नहीं दी गई। अब परिवार अगले कदम के लिए कंपनी की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहा है।