केदारनाथ पैदल मार्ग हादसा: पहाड़ी से पत्थर गिरने से महाराष्ट्र के यात्री की मौत

केदारनाथ यात्रा मार्ग पर पत्थर गिरने से एक तीर्थयात्री की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, गौरीकुंड से लगभग एक किलोमीटर ऊपर, छौड़ी गधेरे के पास एक यात्री पर पहाड़ी से गिरा पत्थर गिरा, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।

मृतक की पहचान परमेश्वर भीम राव खावाल (38) पुत्र भीम राव खावाल, निवासी औरंगाबाद, महाराष्ट्र के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन की यात्रा मैनेजमेंट फोर्स और पुलिस ने उसे तुरंत गौरीकुंड अस्पताल पहुंचाया।

इस बीच, मौसम विज्ञान विभाग के हाइड्रोमेट डिवीजन ने अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल और उत्तरकाशी में बाढ़ का खतरा जताया है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश देते हुए जनता को सतर्क रहने और सभी सुरक्षा उपाय अपनाने की हिदायत दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here