राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति ने केदारनाथ शीतकालीन यात्रा को बढ़ावा मिलने की उम्मीद जगा दी है। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पीएम को केदारनाथ और द्वितीय केदार मदमहेश्वर के शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर की प्रतिमा भेंट की।

स्थानीय निवासियों और मंदिर के पुजारियों का कहना है कि यह प्रतिमा पीएमओ तक पहुंचने से शीतकालीन यात्रा को लाभ मिलेगा और क्षेत्र में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। पंचकेदार में स्थित श्रीकेदारनाथ और द्वितीय केदार मदमहेश्वर के शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ को पंचकेदार गद्दी स्थल होने का विशेष महत्व प्राप्त है। शीतकाल में केदारनाथ और मदमहेश्वर धाम के कपाट बंद होने के बाद श्रद्धालुओं के दर्शन इसी मंदिर में उपलब्ध होते हैं।

केदारनाथ धाम के वरिष्ठ पुजारी शिव शंकर लिंग ने बताया कि 18 नवंबर को द्वितीय केदार मदमहेश्वर धाम के कपाट भी बंद हो जाएंगे। इसके बाद 21 नवंबर को डोली ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में विराजमान की जाएगी, जिससे इस वर्ष की शीतकालीन यात्रा का शुभारंभ होगा।

पिछले सप्ताह मुख्यमंत्री धामी ने ओंकारेश्वर मंदिर में शीतकालीन यात्रा को बढ़ावा देने पर चर्चा की थी। राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर पीएम को प्रतिमा भेंट करने के बाद क्षेत्रवासियों में धार्मिक पर्यटन और रोजगार के अवसर बढ़ने की उम्मीद जगी है। केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल ने इसे क्षेत्रवासियों के लिए बड़ी सौगात करार दिया।