कर्णप्रयाग में भूस्खलन से जनजीवन प्रभावित, हाईवे व कई सड़कें बंद

देहरादून। उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं। शनिवार देर रात हुई तेज बरसात के बाद कर्णप्रयाग क्षेत्र में कई जगह भूस्खलन की घटनाएं सामने आईं। भारी मलबा आने से नैनीताल–कर्णप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित हो गया है। वहीं आईटीआई एप्रोच रोड भी मलबा और पेड़ों के गिरने से बंद पड़ा है।

सूत्रों के अनुसार, अपर बाजार रोड पर कई स्थानों पर भूस्खलन से मलबा जमा हो गया है। नारायणबगड़ बस स्टैंड मुख्य बाजार क्षेत्र में भू-धंसाव से दो दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं। पास का हाईवे भी धंसने लगा है। कर्णप्रयाग-गोचर मार्ग के कमेड़ा इलाके में पहाड़ी से मलबा गिरने से आवाजाही पूरी तरह रुक गई। तहसील जिलासू के समीप सेमी गवाड़ के पास भी बड़े पैमाने पर भूस्खलन हुआ, जिससे कृषि भूमि को नुकसान पहुंचा है।

मलबे में फंसी कार

कर्णप्रयाग–नैनीताल हाईवे पर सिमली जखेड़ गदेरे के पास भारी मलबा आने से एक कार फंस गई। हालांकि चालक समय रहते वाहन से बाहर निकल आया।

बिजली आपूर्ति ठप

सिमली रोड पर एक पेड़ दुकानों पर गिर गया, जिससे पास के दो बिजली पोल भी क्षतिग्रस्त हो गए। हाईटेंशन और लो-टेंशन लाइन टूटने के कारण शहर में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here