दून मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में शनिवार की देर रात छात्रों द्वारा तेज आवाज में गाने बजाने और नाचने से माहौल बिगड़ गया। बताया जा रहा है कि रात करीब दो बजे कुछ छात्र-छात्राएं तेज आवाज में संगीत बजाकर पार्टी कर रहे थे। इस दौरान परीक्षा की तैयारी कर रहे दूसरे समूह के छात्रों ने शोर-शराबे का विरोध किया, जिस पर दोनों पक्षों के बीच तीखा विवाद हो गया।

विवाद की सूचना मिलते ही कॉलेज प्रशासन ने कुछ कर्मचारियों को मौके पर भेजा, लेकिन मामला शांत न होने पर पुलिस को बुलाना पड़ा। शहर कोतवाली पुलिस ने पहुंचकर हंगामा कर रहे छात्रों को फटकार लगाई और अगले दिन कोतवाली बुलाकर कड़ी हिदायत दी।

घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें छात्र अर्धनग्न अवस्था में नाचते नजर आ रहे हैं। हालांकि, वीडियो की पुष्टि नहीं की जा सकी है।

जांच के लिए बनी पांच सदस्यीय समिति
मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डॉ. गीता जैन ने बताया कि घटना की जांच के लिए प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉ. नंदन सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। समिति को यह भी जांचने के निर्देश दिए गए हैं कि हंगामे के दौरान बाहरी लोग हॉस्टल परिसर में कैसे पहुंचे। कॉलेज प्रशासन ने सुरक्षाकर्मियों से भी जवाब तलब किया है।

पुलिस ने दी सख्त चेतावनी
शहर कोतवाल प्रदीप पंत ने बताया कि विवाद में शामिल छात्रों को कोतवाली बुलाकर कड़ी चेतावनी दी गई है। उन्होंने कहा कि इस तरह की अनुशासनहीन घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोबारा ऐसी स्थिति बनने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

चिकित्सक करेंगे काली पट्टी बांधकर विरोध
घटना के दौरान एक चिकित्सक के साथ भी अभद्रता की गई। बताया जा रहा है कि एक छात्र ने डॉक्टर का कॉलर पकड़ लिया। इस घटना को लेकर नाराजगी जताते हुए अस्पताल के डॉक्टरों ने सोमवार को काली पट्टी बांधकर विरोध करने का निर्णय लिया है। डॉक्टरों का कहना है कि इस तरह का व्यवहार चिकित्सा पेशे की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला है।