हरिद्वार जिले के लक्सर क्षेत्र के तिलकपुरी गांव से एसटीएफ ने अंतरराष्ट्रीय साइबर गिरोह के सदस्य सौरभ राठौर को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ के अनुसार, सौरभ पश्चिम बंगाल की एक युवती के कहने पर इस गिरोह में शामिल हुआ और ठगी की रकम जमा कराने के लिए अपने गांव के लोगों के बैंक खाते उपलब्ध कराता था। जांच में उसके खातों में करोड़ों रुपये का लेन-देन पाया गया है।
एसटीएफ के एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि राठौर और उसके गिरोह के संपर्क पाकिस्तान और सऊदी अरब के कई नंबरों से जुड़े हुए थे। यह जानकारी सुरक्षा एजेंसियों को भी दी गई है। देशभर में विभिन्न राज्यों (हरियाणा, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, उड़ीसा, उत्तर प्रदेश) में इन खातों के खिलाफ कम से कम 25 शिकायतें दर्ज हैं।
गिरफ्तारी से पहले राठौर को सोमवार को देहरादून एसटीएफ कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया गया था। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह अंतरराष्ट्रीय गिरोह के लिए बैंक खाते उपलब्ध कराता था और बदले में कमीशन लेता था। उसके खुद के खातों में लाखों रुपये का लेन-देन भी पाया गया।
विशेष सूत्रों ने बताया कि दिल्ली में हुए ब्लास्ट के बाद उसकी गतिविधियों की जांच तेज कर दी गई थी। हालांकि ब्लास्ट से उसका कोई संबंध नहीं पाया गया, लेकिन अवैध लेन-देन के पुख्ता सबूत मिलने के बाद गिरफ्तारी हुई।
जांच में यह भी पता चला कि राठौर को पश्चिम बंगाल की युवती ने गिरोह से जोड़ा और उसे पाकिस्तान व सऊदी अरब के नंबर उपलब्ध कराए। इस गिरोह द्वारा ठगी की रकम तिलकपुरी गांव के लोगों के नाम पर खोले गए खातों में जमा कराई जा रही थी।