टिहरी जिले में रविवार दोपहर श्रद्धालुओं से भरी एक बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से अफरा-तफरी मच गई। गुजरात और दिल्ली से आए यात्रियों को लेकर लौट रही यह बस अचानक मोड़ पर अनियंत्रित होकर लगभग 70 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार हादसे में पांच लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 20 से अधिक यात्री घायल हुए हैं।
कुंजापुरी दर्शन से लौटते समय हुआ हादसा
बस (UK07 PA 1769) में कुल 25 यात्री सवार थे, जो ऋषिकेश के मुनीकीरेती क्षेत्र के एक आश्रम में ठहरे हुए थे। रविवार सुबह सभी श्रद्धालु कुंजापुरी मंदिर दर्शन को गए थे। वापसी के दौरान हिंडोलाखाल के पास अचानक बस मोड़ पर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। कई यात्री खाई में दूर तक जा गिरे, जिन्हें खोजकर बचाव दलों ने बाहर निकाला।
ब्रेक फेल होने की आशंका
देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में बस के ब्रेक फेल होने की बात सामने आई है। चालक नियंत्रण खो बैठा और बस सीधे खाई की ओर चली गई। हादसे की सूचना मिलते ही SDRF और स्थानीय पुलिस की कई टीमें मौके पर पहुंचीं और रेस्क्यू अभियान शुरू किया।
SDRF सेनानायक अर्पण यदुवंशी के निर्देशन में ढालवाला, कोटि कॉलोनी और मुख्यालय से कुल पांच टीमें खाई में उतरीं और घायलों को स्ट्रेचर और रोप रेस्क्यू की मदद से ऊपर लाया गया।
रेस्क्यू में स्थानीय लोग भी आगे आए
टिहरी गढ़वाल के एएसपी जेआर जोशी ने बताया कि 5 शव बरामद किए गए हैं, जबकि 13 घायल गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती हैं। CMO टिहरी श्याम विजय ने कहा कि घायलों का उपचार जारी है और तीन की हालत चिंता जनक बनी हुई है।
हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है। पुलिस ने बस की तकनीकी जांच शुरू कर दी है ताकि हादसे के असली कारणों का पता लगाया जा सके।