मलारी हाईवे लाल बाजार के पास 20 मीटर ध्वस्त, बदरीनाथ के रास्ते में फंसे रहे 700 श्रद्धालु

रुक-रुककर हो रही भारी बारिश से बदरीनाथ हाईवे पर जगह-जगह मलबा आने से वाहनों की आवाजाही बाधित हो रही है। इस दौरान बदरीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब की यात्रा पर जा रहे करीब 700 श्रद्धालु जगह-जगह फंसे रहे। 

पागल नाला, गुलाबकोटी और पातालगंगा में सुबह पांच बजे मलबा और बोल्डर आने से हाईवे बंद हो गया। इसके बाद दोपहर करीब 12 बजे हाईवे सुचारु किया जा सका। एनएचआईडीसीएल की जेसीबी से मलबा हटाया गया। हाईवे खुला तो फंसे श्रद्धालु व स्थानीय लोग गंतव्य को रवाना हुए।  

वहीं, भारी बारिश के बीच मलारी हाईवे लाल बाजार के पास करीब 20 मीटर तक ध्वस्त हो गया। ऐसे में दिनभर सेना, आईटीबीपी के साथ ही नीती घाटी के गांवों को जाने वाले वाहनों की आवाजाही थमी रही। 

Uttarakhand Rainfall: Malari Highway 20 meters collapsed  700 devotees Stuck on Badrinath Highway

सुबह करीब पांच बजे बंद हुआ हाईवे शाम साढ़े पांंच बजे खुल पाया। बीआरओ (सीमा सड़क संगठन) ने यहां हिल साइड कटिंग कर हाईवे सुचारू किया। लाल बाजार से आगे भी कई जगहों पर हाईवे पर भू-धंसाव हो रहा है।

Uttarakhand Rainfall: Malari Highway 20 meters collapsed  700 devotees Stuck on Badrinath Highway

मलारी हाईवे चीन सीमा क्षेत्र में सेना की अग्रिम चौकियों को यातायात से जोड़ता है। नीती घाटी के ग्रामीण भी इसी हाईवे से आवाजाही करते हैं। बृहस्पतिवार को बारिश हो रही थी और सुबह करीब पांच बजे लाल बाजार के पास 20 मीटर हाईवे ध्वस्त हो गया।

Uttarakhand Rainfall: Malari Highway 20 meters collapsed  700 devotees Stuck on Badrinath Highway

सुबह सात बजे जैसे-जैसे यहां वाहन पहुंचने लगे जाम तो जाम लगने लगा। सेना के जवानों ने वाहनों में बैठकर ही हाईवे खुलने का इंतजार किया। जबकि नीती, गमशाली, मेहरगांव, द्रोणागिरी, तपोवन, सुरांईथोटा आदि गांवों के भोटिया जनजाति के ग्रामीण करीब आधा किमी पैदल चलकर गंतव्य को पहुंचे।

Uttarakhand Rainfall: Malari Highway 20 meters collapsed  700 devotees Stuck on Badrinath Highway

बीआरओ के अधिकारियों ने बताया कि जेसीबी से हिल साइड कटिंग कर रास्ता बनाया गया और शाम साढ़े पांच बजे हाईवे पर आवाजाही शुरू कराई गई। कहा कि यहां हाईवे का सुधारीकरण कार्य भी किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here