देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में मंगलवार को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक आयोजित हुई, जिसमें विभिन्न महत्त्वपूर्ण प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई। बैठक में जियो थर्मल नीति को मंजूरी मिलने के साथ-साथ कई प्रशासनिक एवं सामाजिक निर्णय भी लिए गए।

ये प्रमुख निर्णय लिए गए:

  • जियो थर्मल ऊर्जा नीति को मंजूरी, जिससे राज्य में वैकल्पिक ऊर्जा स्रोतों को मिलेगा बढ़ावा।
  • पुलों की भार क्षमता बढ़ाने हेतु प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट (PMU) के गठन को स्वीकृति।
  • सतर्कता विभाग के ढांचे में 20 नए पदों की वृद्धि की गई, जिससे कुल पदों की संख्या अब 156 हो गई है।
  • जीएसटी विभाग में भी पदों की संख्या में वृद्धि को मंजूरी मिली।
  • खनिज संसाधनों के विकास और पारदर्शिता के लिए जिला व राज्य स्तर पर खनन न्यास स्थापित किए जाएंगे।
  • वृद्धावस्था पेंशन में संशोधन करते हुए यह निर्णय लिया गया कि अब पुत्र के 18 वर्ष के होने पर पेंशन नहीं रुकेगी।

बैठक के ये निर्णय राज्य के प्रशासनिक ढांचे को सशक्त बनाने और सामाजिक सुरक्षा को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माने जा रहे हैं।