कैलाश मानसरोवर यात्रा के दौरान घोड़े से गिरीं मीनाक्षी लेखी, कमर में आई गंभीर चोट


पिथौरागढ़: कैलाश मानसरोवर यात्रा पर निकलीं पूर्व केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी यात्रा के दौरान दुर्घटना का शिकार हो गईं। जानकारी के मुताबिक, वे तिब्बत स्थित दारचिन क्षेत्र में घुड़सवारी के दौरान गिर गईं, जिससे उनकी कमर में गंभीर चोट आई है। घायल होने के बाद उन्हें तत्काल चिकित्सा सहायता के लिए रेस्क्यू कर भारत वापस लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पिथौरागढ़ प्रशासन ने धारचूला के नाभिढांग से हेलीकॉप्टर के माध्यम से उन्हें देहरादून भेजने की व्यवस्था कर ली है।

इस वर्ष कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए कुल 750 भारतीय श्रद्धालुओं का चयन किया गया है। इनमें से 500 तीर्थयात्री सिक्किम के नाथूला दर्रे के माध्यम से और शेष 250 उत्तराखंड के लिपुलेख दर्रे से यात्रा कर रहे हैं। मीनाक्षी लेखी जिस दल में शामिल थीं, वह दूसरा जत्था था, जिसमें कुल 48 श्रद्धालु थे। इनमें 34 पुरुष और 14 महिलाएं शामिल थीं।

लिपुलेख मार्ग से इस वर्ष कुल पांच जत्थों को रवाना किया जाना है। फिलहाल तीसरा जत्था तिब्बत में यात्रा कर रहा है, जबकि चौथा और पांचवां जत्था क्रमशः 5 और 9 अगस्त को धारचूला के आधार शिविर पर पहुंचेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here