‘ऑपरेशन कालनेमि’ के तहत अब तक 5,500 से अधिक लोगों का सत्यापन, 14 गिरफ्तार

उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार चलाया जा रहा ऑपरेशन कालनेमि अब और प्रभावी तरीके से कार्यान्वित किया जाएगा। आईजी कानून व्यवस्था डॉ. नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि इस अभियान के तहत अब तक राज्य के सभी जिलों में 5,500 से अधिक लोगों का सत्यापन किया जा चुका है।

डॉ. भरणे ने कहा कि इस अभियान में 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि पकड़ में आए बांग्लादेशी नागरिकों को उनके देश वापस भेजा गया। उन्होंने यह भी बताया कि ऑपरेशन कालनेमि समाज में एक सकारात्मक संदेश दे रहा है और किसी भी ऐसे व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा, जो देवभूमि की पवित्रता और जनता की आस्था के साथ छेड़छाड़ करता हो।

मुख्यालय स्तर पर एक समिति का गठन किया गया है, जो हर दिन की कार्रवाई पर नजर रखती है और शासन को प्रतिदिन रिपोर्ट भेजती है। हरिद्वार में अब तक 2,704 लोगों का सत्यापन हुआ, जिनमें से तीन गिरफ्तार हुए। देहरादून में 922 लोगों का सत्यापन किया गया और चार लोग गिरफ्तार किए गए।

आईजी ने बताया कि बीएसएफ के साथ समन्वय करते हुए बांग्लादेशी नागरिकों को उनके देश भेजा गया। अब तक कुल 1,182 लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की गई है। अभियान की प्रक्रिया टिहरी, पौड़ी, अल्मोड़ा, नैनीताल और ऊधमसिंहनगर में भी जारी है। सभी जिलों को निर्देश दिए गए हैं कि वे इस अभियान को प्राथमिकता दें और प्रभावी ढंग से इसे लागू करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here