देहरादून: इस अक्तूबर में हुई लगातार बारिश ने न सिर्फ तापमान में गिरावट लाई है, बल्कि देहरादून की हवा को भी स्वच्छ किया है। दीपावली से पहले बारिश ने हवा में तैर रहे धूल-कण और प्रदूषकों को धोकर वातावरण को शुद्ध कर दिया।

आंकड़ों के अनुसार, इस साल 12 अक्तूबर को देहरादून का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 49 दर्ज किया गया, जबकि 2024 में इसी दिन यह आंकड़ा 54 और 2023 में 89 था। पीएम 2.5 और पीएम 10 का स्तर भी पिछले दो वर्षों की तुलना में कम दर्ज किया गया। इस साल 12 अक्तूबर को पीएम 2.5 का अधिकतम स्तर 29.24 और पीएम 10 का स्तर 33.51 रहा, जबकि 2024 में यह क्रमशः 28.57 और 53.72 था।

मौसम विशेषज्ञ रोहित थपलियाल ने बताया कि बारिश प्राकृतिक एयर प्यूरीफायर की तरह काम करती है। अत्यधिक वर्षा से वायुमंडल में मौजूद प्रदूषक कण जमीन पर गिर जाते हैं, जिससे हवा की गुणवत्ता में सुधार आता है।

बीते साल दीपावली के अगले दिन देहरादून का AQI 333 तक पहुंच गया था। पीएम 2.5 और पीएम 10 का स्तर क्रमशः 163.48 और 205.03 रिकॉर्ड किया गया था। वहीं, उस वर्ष दीपावली से लगभग एक सप्ताह पहले ही हवा की गुणवत्ता खराब होना शुरू हो गई थी। 22 अक्तूबर 2024 को AQI 175, पीएम 2.5 82.35 और पीएम 10 125.39 दर्ज किए गए थे।

इस साल बारिश ने नया रिकॉर्ड भी बनाया है। देहरादून में सामान्य से 56 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है। सबसे अधिक बारिश बागेश्वर में दर्ज की गई, जहां 16 अक्तूबर तक 67.5 एमएम बारिश हुई, जो सामान्य से 314 प्रतिशत अधिक है। इसके बाद चमोली जिले में 52.7 एमएम बारिश हुई, जो सामान्य से 279 प्रतिशत ज्यादा है।

इस तरह इस वर्ष की अक्तूबर की बारिश ने देहरादून सहित उत्तराखंड के कई इलाकों में हवा को शुद्ध किया और पर्यावरणीय सुधार में मदद की।