सीएम धामी के निर्देश पर धराली के प्रभावितों को वित्तीय मदद, 5 लाख रुपये के चेक वितरित

उत्तराखंड सरकार ने आपदा से प्रभावित परिवारों के लिए राहत कार्य शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार धराली गांव में आर्थिक मदद प्रदान करने का अभियान चलाया जा रहा है। मुख्यमंत्री के आदेश के तहत सभी प्रभावित परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये की सहायता राशि देने का काम शुरू हो गया है।

जिलाधिकारी प्रशांत आर्य और क्षेत्रीय विधायक सुरेश चौहान ने सोमवार को धराली गांव पहुंचकर आपदा प्रभावितों को सहायता राशि के चेक वितरित किए। धराली के 98 प्रभावित परिवारों को सहायता राशि के चेक मौके पर भेजे गए थे, जिनका वितरण अभी भी जारी है।

दुख की इस घड़ी में प्रशासन पीड़ितों के साथ

जिलाधिकारी प्रशांत आर्य, गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान और गढ़वाल समन्वयक किशोर भट्ट ने प्रभावित लोगों के लिए बनाए गए राहत शिविरों में रहकर उनसे मिलकर भोजन किया। उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन इस कठिन समय में प्रभावितों के साथ खड़ा है।

आपदा पीड़ितों के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं

प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया कि आपदा पीड़ितों की मदद के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। प्रभावित क्षेत्रों में जीवन पुनः सामान्य करने के लिए आवश्यक इंतजाम किए जा रहे हैं। राहत शिविरों में प्रभावितों के रहने, भोजन और चिकित्सा की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here