7 मई से शुरू होगी केदारनाथ हेली सेवा की जून माह के लिए ऑनलाइन बुकिंग

केदारनाथ के लिए जून महीने की हेली सेवा टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग 7 मई को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। इस संबंध में आईआरसीटीसी ने आधिकारिक सूचना जारी कर दी है। इच्छुक यात्री www.heliyatra.irctc.co.in पर जाकर टिकट बुक कर सकते हैं।

इस बार 1 जून से 30 जून तक के लिए बुकिंग विंडो खोली जा रही है। इससे पहले 31 मई तक की बुकिंग महज़ पाँच मिनट में पूरी तरह फुल हो गई थी, जिससे जून की बुकिंग को लेकर लोगों में काफी उत्साह है।

बुकिंग करते समय इन बातों का रखें विशेष ध्यान:

  • टिकट केवल आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट heliyatra.irctc.co.in के माध्यम से ही बुक किए जाएँगे।
  • किसी भी अन्य वेबसाइट, पोर्टल या एजेंसी को अधिकृत नहीं किया गया है।
  • अज्ञात मोबाइल नंबरों या कॉल्स से दूरी बनाए रखें।
  • भुगतान केवल वेबसाइट पर उपलब्ध विकल्पों के माध्यम से ही करें।
  • किसी को भी यूपीआई आईडी या क्यूआर कोड के ज़रिए पैसा ट्रांसफर न करें।
  • यदि किसी प्रकार की धोखाधड़ी की आशंका हो, तो तुरंत 1930 पर कॉल करके पुलिस को सूचित करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here