केदारनाथ हेलीकॉप्टर सेवा की ऑनलाइन बुकिंग इस तारीख से होगी शुरू

उत्तराखंड में चारधाम की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. इस बार चारधाम यात्रा 30 अप्रैल से शुरू हो रही है. केदारनाथ धाम की यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में सबसे ज्यादा जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है.यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया जारी है. ऐसे में अब हेलीकॉप्टर सेवा के लिए भी ऑनलाइन बुकिंग शुरू होने जा रही है. हर साल केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ ही केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवाओं का संचालन शुरू हो जाता है.

केदारनाथ मंदिर के कपाट 2 मई 2025 को सुबह 7 बजे खुलेंगे. ऐसे में इसी दिन से केदारनाथ धाम के लिए गुप्तकाशी, सिरसी व फाटा से हेली सेवा भी शुरू हो जाएगी. हेली टिकटों को ऑनलाइन बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी आठ अप्रैल को पोर्टल खोल देगा. यूकाडा ने आईआरसीटीसी को यात्रा पंजीकरण का डाटा भेज दिया है. हेली टिकट की बुकिंग के लिए यात्रा पंजीकरण होना अनिवार्य है.

किराये में पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी

उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण व आईआरसीटीसी ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है. बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी जल्द वेबसाइट का लिंक जारी करेगा. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इस बार केदारनाथ हेली सेवा का संचालन पवन हंस, हिमालयन हेली, ट्रांस भारत, ग्लोबल विक्ट्रा, थंबी एविएशन, केस्ट्रल एविएशन, एयर एयरक्राफ्ट के माध्यम से किया जाएगा. इसके अलावा हेली कंपनियों के साथ हुए तीन साल के अनुबंध के अनुसार इस बार किराये में पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है.

केदारनाथ हेली सेवा का किराया

  • रूट वर्ष 2025
  • सिरसी से केदारनाथ 6061
  • फाटा से केदारनाथ 6063
  • गुप्तकाशी से केदारनाथ 8533 
    नोट-प्रति यात्री किराया आने व जाने का है.

दोगुना यात्री आने की उम्मीद

केदारनाथ धाम आने के लिए बुधवार तक 372169 तीर्थयात्रियों ने ऑनलाइन पंजीकरण करा लिया है. इस बार भी केदारनाथ धाम की यात्रा पर रिकार्ड यात्री आने की उम्मीद है. कि बीते वर्ष 2024 में केदारनाथ धाम में दर्शन करने वाले यात्रियों की संख्या कुल 1652076 रही. वहीं साल 2023 में 1957850 यात्रियों ने बाबा केदार के दर्शन किए थे. जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे ने बताया कि चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की व्यवस्था शुरू कर दी गई है जबकि यात्रा शुरू होते ही ऑफलाइन पंजीकरण की भी सुविधा रहेगी. इसके लिए ऋषिकेश और सोनप्रयाग में पंजीकरण केंद्र बनाए गए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here