उत्तराखंड में धार्मिक आस्था के नाम पर धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ चलाया जा रहा 'ऑपरेशन कालनेमि' अब राज्य की सीमाओं को पार कर राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियों में आ गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पहल पर शुरू हुए इस अभियान ने सोमवार को सोशल मीडिया पर जबरदस्त रफ्तार पकड़ी। माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर #OperationKalnemi ट्रेंड करता रहा और हजारों लोगों ने इस मुहिम को समर्थन दिया।

मुख्यमंत्री धामी ने पांच दिन पहले इस विशेष मुहिम की शुरुआत की थी, जिसका मकसद ऐसे लोगों की पहचान और गिरफ्तारी करना है जो साधु-संत का भेष धारण कर धार्मिक स्थलों पर धोखाधड़ी, ठगी या अनुचित गतिविधियों में लिप्त हैं। अभियान के तहत अब तक 200 से अधिक ऐसे लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

सोशल मीडिया पर लोगों ने मुख्यमंत्री धामी की त्वरित और साहसिक कार्रवाई की सराहना की। कई यूजर्स ने उन्हें सनातन धर्म का रक्षक बताया और अभियान की सराहना करते हुए अन्य राज्यों में भी इस तरह की कार्रवाई की मांग उठाई।

सोमवार को यह ट्रेंड कई घंटों तक टॉप ट्रेंडिंग में बना रहा। इससे पहले भी मुख्यमंत्री धामी ने लव जिहाद, लैंड जिहाद और जबरन धर्मांतरण जैसे मामलों में सख्त कदम उठाए हैं, जिससे उनके नेतृत्व को लेकर जनता के बीच सकारात्मक प्रतिक्रिया देखी जा रही है।