पहलगाम हमला: हरिद्वार गंगा में विसर्जित हुईं लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की अस्थियां

पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की अस्थियां आज शुक्रवार को हर की पैड़ी पर गंगा में विसर्जित की गई। हरियाणा के करनाल से पिता और भाई उनकी अस्थियां लेकर हरिद्वार पहुंचे और हर की पैड़ी पर विधि विधान से अस्थियों को गंगा में विसर्जित किया। 

अस्थियां विसर्जित करने के दौरान विनय नरवाल के पिता बिलख-बिलख कर रोते रहे और अपने बेटे को याद करते रहे। तीर्थ पुरोहित सूरज ने अस्थि विसर्जन का कार्य संपन्न कराया। इस दौरान हरिद्वार विधायक समेत अन्य भाजपा नेताओं और सैनिक कल्याण विभाग के अधिकारियों ने शहीद को श्रद्धांजलि दी।

लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के पिता ने कहा कि सरकार से हमारी यही अपील है कि जो हमारे बेटे के साथ हुआ ऐसी घटना भविष्य में किसी भी परिवार के साथ ना हो इसलिए लिए सख्त कदम उठाएं।

बता दें कि बीते 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में नेवी में लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की मौत हो गई थी। बुधवार को करनाल में उनका अंतिम संस्कार किया गया था।

लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की छह अप्रैल को गुरुग्राम की हिमांशी से सगाई हुई थी। इसके बाद 16 अप्रैल को दोनों की धूमधाम से शादी हुई थी। 

Pahalgam Terror Attack Lieutenant Vinay Narwal ashes immersed in Haridwar Ganga father and brother crying

विनय और हिमांशी 21 अप्रैल को आईजीआई एयरपोर्ट से कश्मीर घूमने के लिए रवाना हुए थे। 22 अप्रैल को वह देनों पहलगाम घूमने गए थे, लेकिन वहां आंतकियों ने उन्हें गोली मार दी। 

Pahalgam Terror Attack Lieutenant Vinay Narwal ashes immersed in Haridwar Ganga father and brother crying

घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें हिमांशी कह रही हैं, मैं अपने पति के साथ भेलपुरी खा रही थी। एक आदमी आया और कहा ये मुस्लिम नहीं है, फिर गोली मार दी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here