पेपर लीक प्रकरण: छात्रों के हित में हर कदम उठाएगी सरकार- सीएम धामी

देहरादून। उत्तराखंड में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की स्नातक स्तरीय परीक्षा में पेपर लीक मामले को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज प्रेसवार्ता की। उन्होंने कहा कि इस प्रकरण में किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। राज्य सरकार ने विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन कर दिया है, और जो भी इसमें शामिल पाया जाएगा, उसे कानून के तहत सजा मिलेगी।

सीएम धामी ने कहा कि राज्य में इस परीक्षा में 80 हजार से अधिक छात्रों ने भाग लिया। उन्होंने यह भी पूछा कि अगर पेपर बाहर आया तो यह कैसे कुछ चुनिंदा व्यक्तियों तक पहुंचा। इसी तरह के सभी पहलुओं की जांच एसआईटी करेगी।

सीबीआई से जांच कराए जाने के सवाल पर सीएम ने कहा कि फिलहाल एआईटी द्वारा चल रही जांच पूरी होने दी जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी जांच से सरकार को परहेज नहीं है और छात्रों के हित में जो भी जांच आवश्यक होगी, वह कराई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here