यूपी में बर्ड फ्लू के खतरे के बीच पौड़ी जिला प्रशासन सतर्क, मुर्गियों और अंडों के परिवहन पर रोक

यूपी में बर्ड फ्लू के फैलने की खबरों के बीच पौड़ी जिला प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है। डीएम स्वाति एस. भदौरिया ने पशुपालन विभाग को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। जिले में एक सप्ताह तक मुर्गियों और अंडों के परिवहन पर रोक लगा दी गई है।

पशुपालन विभाग ने सीमा क्षेत्रों में पुलिस की मदद से मुर्गियों और अंडों के जिले में प्रवेश को रोका है। विभाग के सहायक निदेशक डॉ. भूपेंद्र सिंह जगपांगी ने बताया कि कोटद्वार के कलालघाटी सहित अन्य मुर्गी पालन केंद्रों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।

इसके अलावा, पशु चिकित्सक मुर्गियों के रक्त सैंपल ले रहे हैं और शंकरपुर, धुमाकोट, कोटद्वार, नीलकंठ, गुरूड़चट्टी व श्रीनगर में कड़ी चेकिंग की जा रही है। फिलहाल जिले में बर्ड फ्लू का कोई मामला सामने नहीं आया है। अधिकारियों ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और सावधानी बरतने की अपील की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here