पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद नैनीताल दौरे के मद्देनजर 1:40 बजे पंतनगर एयरपोर्ट पर पहुंचे। इस दौरान पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी मौजूद रहे। यहां से पूर्व राष्ट्रपति पंतनगर विश्वविद्यालय के तराई भवन (कुलपति आवास) के लिए रवाना हो गए हैं। जहां वह लंच के बाद नैनीताल के लिए सड़क मार्ग से रवाना होंगे।