ऋषिकेश। देवभूमि ऋषिकेश के एक होटल में लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल द्वारा दीपावली मेले में मिस ऋषिकेश प्रतियोगिता की तैयारियों के तहत युवतियों को वेस्टर्न ड्रेस में रैंप वॉक कराने पर विवाद खड़ा हो गया। मामला तब बढ़ गया जब हिंदू संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राघवेंद्र भटनागर और उनके कार्यकर्ता होटल पहुंचे और इस कार्यक्रम का विरोध शुरू किया।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख रहा है कि युवतियां और संगठन के कार्यकर्ता आपस में नोकझोंक कर रहे हैं। मामला इतना बढ़ गया कि कुछ समय के लिए हाथापाई की नौबत भी आ गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया।
हिंदू संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राघवेंद्र भटनागर ने कहा कि ऋषिकेश को देवभूमि का दर्जा प्राप्त है और सनातन सभ्यता महिलाओं को लज्जा में रहने का उपदेश देती है। उन्होंने कहा कि ऐसे वेश-भूषा में रैंप वॉक युवतियों पर गलत प्रभाव डाल सकती है।
वहीं, लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल के अध्यक्ष पंकज चंदानी ने कहा कि क्लब का उद्देश्य देवभूमि की छवि को धूमिल करना नहीं है। सभी प्रतिभागी बालिग हैं और अपनी पोशाक स्वयं चुनती हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि भविष्य में ऐसा कोई आयोजन नहीं होगा जो विवाद का कारण बने।