हरिद्वार-ऋषिकेश हाईवे के श्यामपुर में आज सुबह पंचर की दुकान चलाने वाला एक व्यक्ति पेट्रोल की बोतल लेकर मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया। दुकानदार को टावर पर चढ़ा देख वहां लोगों की भीड़ लग गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस फोर्स भी पहुंच गई। पुलिस के लाख समझाने के बावजूद युवक टावर से नीचे नहीं उतर रहा।

दरअसल, पेट्रोल पंप के बाहर व्यक्ति की दुकान थी। वह पेट्रोल पंप बिका चुका है। पंप खरीदने वाले व्यक्ति ने पंप के सामने दीवार खड़ी कर अपनी भूमि को कब्जे में ले लिया। जिसके चलते पंचर की दुकान भी बंद हो गई है।

Rishikesh News Shopkeeper climbed on mobile tower with bottle of petrol crowd gathered, photos

अब दुकान की मांग को लेकर पंचर लगाने वाला व्यक्ति मोबाइल टावर पर चढ़ गया है। उसका कहना है कि जब तक भूमि खरीदने वाला व्यक्ति उसे दुकान देने का आश्वासन नहीं देता तब तक वह टावर से नीचे नहीं उतरेगा।

वहीं, मौके पर पुलिस बल के साथ ही फायर की टीम भी पहुंच चुकी है। ऋषिकेश के वरिष्ठ उपनिरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि आज सुबह सूचना मिली कि एक व्यक्ति जिसका नाम अनूप थपलियाल है, जिसकी पंचर की दुकान थ।

Rishikesh News Shopkeeper climbed on mobile tower with bottle of petrol crowd gathered, photos

दुकान बंद होने के कारण वह मोबाइल टावर पर पेट्रोल की बोतल लेकर चढ़ा हुआ है, उनको नीचे उतारने के लिए समझाया जा रहा है। 

Rishikesh News Shopkeeper climbed on mobile tower with bottle of petrol crowd gathered, photos

फिलहाल वह तकरीबन ढाई घंटे से टावर पर ही चढ़कर बैठा है। जल्द ही उसको सही सलामत उतार लिया जाएगा।