रुड़की के नगला इमरती बाईपास के समीप बुधवार को एक कांवड़ यात्री की सड़क पार करते समय वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसा दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर हुआ। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजते हुए अज्ञात कार की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र स्थित डुंडाहेडा निवासी 66 वर्षीय पुरुषोत्तम शर्मा अपने साथियों के साथ गंगाजल लेकर लौट रहे थे। दोपहर में जब वे नगला इमरती बाईपास पर एक होटल के सामने सड़क पार कर रहे थे, उसी दौरान तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल अवस्था में उन्हें रुड़की सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
प्रभारी निरीक्षक मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है और हादसे में शामिल वाहन का पता लगाने के लिए क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है।