देहरादून। रूड़की के तेलीवाला गांव में सोमवार रात दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस ने दोनों पक्षों को धनौरी चौकी बुलाया और उन्हें रातभर चौकी में ही रखा।
मंगलवार सुबह, अंबेडकर समिति के अध्यक्ष पंकज कुमार मामले में पैरवी करने चौकी पहुंचे। इसी दौरान उनकी पुलिस कर्मियों से कहासुनी हो गई और आरोप है कि उन्हें भी हिरासत में ले लिया गया।
घटना की खबर फैलते ही गांव में आक्रोश फैल गया। बड़ी संख्या में ग्रामीण धनौरी चौकी पहुंचे और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए चौकी का घेराव किया। मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया और भीड़ को शांत कराने में सफलता मिली। गांव के कुछ वरिष्ठ लोगों ने पुलिस के साथ बातचीत कर स्थिति को नियंत्रित किया।
थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ग्रामीणों से बातचीत कर रही है और मामले की सूचना उच्चाधिकारियों को दे दी गई है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और तनाव कम किया गया है।