नई दिल्ली/साबरमती। रेलवे ने त्योहारों के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए साबरमती से हरिद्वार तक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। यह ट्रेन 15 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच संचालित होगी और दोनों ओर से कुल 14-14 फेरे करेगी।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि 09425-26 साबरमती-हरिद्वार-साबरमती फेस्टिवल एक्सप्रेस साबरमती रेलवे स्टेशन से हर बुधवार और शनिवार सुबह 8ः50 पर रवाना होगी और अगले दिन सुबह 5ः30 पर हरिद्वार पहुंचेगी। हरिद्वार से ट्रेन बृहस्पतिवार और रविवार रात 9ः40 पर रवाना होकर अगले दिन रात 9ः30 पर साबरमती लौटेगी।

ट्रेन को हरिद्वार के अलावा रुड़की, मुजफ्फरनगर, मेरठ, गाजियाबाद, दिल्ली, दिल्ली कैंट, गुरुग्राम, रेवाड़ी, अलवर, दौसा, गांधीनगर, जयपुर, किशनगढ़, अजमेर, मारवाड़, फालना, आबूरोड, पालनपुर और महेसाणा रेलवे स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है।

सीनियर डीसीएम ने बताया कि इस स्पेशल ट्रेन के संचालन से त्योहारों के दौरान यात्रियों को लंबी दूरी की यात्रा में सुविधा और आराम मिलेगा। रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों से कहा है कि वे अग्रिम टिकट बुकिंग कर यात्रा सुनिश्चित करें।