उत्तराखंड में चार आईएएस समेत सात अधि‍कार‍ियों का तबादला

देहरादून। शासन ने चार आईएएस व तीन पीसीएस अधिकारियों के दायित्वों में बदलाव किया है। इस संबंध में मंगलवार देर शाम आदेश भी जारी कर दिए गए। मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीएमजीएसवाई व सचिव सेवा का अधिकार आयोग हिमांशु खुराना को अपर सचिव जलागम, अपर निदेशक व परियोजना निदेशक जलागम की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है।

आईएएस नमामि बंसल को नगर निगम देहरादून के नगर आयुक्त पद पर भेजा गया है। अभी तक वह अपर सचिव चिकित्सा एवं चिकित्सा शिक्षा, संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी, जलागम और परियोजना निदेशक जलागम का दायित्व देख रहीं थीं। नैनीताल की डिप्टी कलेक्टर ऋचा सिंह (पीसीएस) को अब नगर निगम हल्द्वानी के नगर आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई है।

प्रशांत आर्य से वापस ल‍िया गया प्रबंध निदेशक जीएमवीएन का दायित्व 

जिन अन्य आईएएस अधिकारियों के दायित्व बदले हैं, उनमें अपर सचिव प्रशांत आर्य से प्रबंध निदेशक जीएमवीएन का दायित्व वापस लिया गया है। उनके शेष पदभार यथावत रहेंगे। नगर आयुक्त, नगर निगम हल्द्वानी के पद पर तैनात विशाल मिश्रा को अब प्रबंध निदेशक गढ़वाल मंडल विकास निगम तथा मिशन निदेशक जल जीवन मिशन के पद पर भेजा गया है।

अल्मोड़ा डिप्टी कलेक्टर को अपर जिलाधिकारी हरिद्वार के पद पर भेजा गया

इसके अलावा पीसीएस अधिकारियों में डिप्टी कलेक्टर अल्मोड़ा जयवर्द्धन शर्मा को अपर जिलाधिकारी हरिद्वार के पद पर भेजा गया है। संयुक्त सचिव श्री केदारनाथ उत्थान चेरिटेबल ट्रस्ट देहरादून, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी केदारनाथ विकास प्राधिकरण, मुख्य कार्यकारी अधिकारी बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति योगेंद्र सिंह का स्थानांतरण अपर जिलाधिकारी पिथौरागढ़ के पद पर किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here