आईएमए परेड में भावुक हुए श्रीलंका सेना प्रमुख, 35 साल पुरानी यादें की ताजा

देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) की 156वीं पासिंग आउट परेड शनिवार को आयोजित की गई, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए श्रीलंका के सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल लसांथा रोड्रिगो ने कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि आईएमए से पासआउट होने वाले विदेशी कैडेट्स न केवल अपने देश के लिए, बल्कि इस अकादमी के आदर्शों के भी वैश्विक प्रतिनिधि बनते हैं। उन्होंने कहा कि आईएमए केवल सैन्य प्रशिक्षण नहीं देती, बल्कि भावी राष्ट्ररक्षकों का निर्माण करती है।

अपने छात्र जीवन को याद करते हुए जनरल रोड्रिगो भावुक हो गए। उन्होंने बताया कि 35 वर्ष पूर्व, 1990 में उन्होंने इसी ऐतिहासिक अकादमी से प्रशिक्षण प्राप्त किया था और आज वे अपने देश की सेना का नेतृत्व कर रहे हैं। परेड से पहले उन्होंने चैटवुड भवन के सामने ड्रिल स्क्वायर पर कैडेट्स की प्रभावशाली परेड का निरीक्षण किया।

इस अवसर पर 156वें नियमित पाठ्यक्रम, 45वीं तकनीकी प्रवेश योजना और 139वें तकनीकी स्नातक कोर्स से कुल 451 कैडेट्स, जिनमें विशेष कमीशन अधिकारी और नौ मित्र देशों के 32 विदेशी कैडेट्स शामिल थे, ने आईएमए से औपचारिक विदाई ली।

अपने भाषण में रोड्रिगो ने भारत और श्रीलंका की सेनाओं के बीच पुराने और मजबूत सैन्य संबंधों को रेखांकित किया और भरोसा जताया कि इस दौरे से दोनों देशों के बीच सहयोग और भी सुदृढ़ होगा।

उन्होंने कहा कि आईएमए की वर्दी केवल ओहदे की पहचान नहीं, बल्कि एक पूर्ण जीवनशैली का प्रतीक है। एक अधिकारी को अपने व्यवहार, निर्णय और ईमानदारी से अधीनस्थों का विश्वास अर्जित करना चाहिए। उन्होंने आईएमए के आदर्श वाक्य की चर्चा करते हुए कैडेट्स को उनके तीन मूल कर्तव्यों की याद दिलाई और कहा कि वे अब एक महान सैन्य परंपरा का हिस्सा हैं।

जनरल रोड्रिगो ने अपने संबोधन का समापन फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के प्रेरक शब्दों – “सच्चे बनो, ईमानदार बनो, निर्भय बनो” – के साथ किया और कैडेट्स को इस विरासत को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।

सम्मानित किए गए कैडेट्स:

  • स्वॉर्ड ऑफ ऑनर: एकेडमी कैडेट एडजुटेंट अन्नी नेहरा
  • गोल्ड मेडल (मेरिट में प्रथम): एकेडमी अंडर ऑफिसर रोनित रंजन नायक
  • सिल्वर मेडल (मेरिट में द्वितीय): एकेडमी कैडेट एडजुटेंट अन्नी नेहरा
  • ब्रॉन्ज मेडल (मेरिट में तृतीय): बटालियन अंडर ऑफिसर अनुराग वर्मा
  • तकनीकी स्नातक कोर्स (प्रथम स्थान): सार्जेंट आकाश भदौरिया (सिल्वर मेडल)
  • तकनीकी प्रवेश योजना 45 (प्रथम स्थान): विंग कैडेट क्वार्टर मास्टर कपिल (सिल्वर मेडल)
  • विदेशी कैडेट (प्रथम स्थान): निशान बलामी (नेपाल)
  • चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ बैनर: केरन कंपनी – स्प्रिंग टर्म 2025 में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here