देवभूमि उत्तराखंड में साधु-संतों का वेश धारण कर लोगों को ठगने वालों पर अब राज्य सरकार कड़ी कार्रवाई करेगी। मुख्यमंत्री ने ऐसे फर्जी बाबाओं के खिलाफ ‘ऑपरेशन कालनेमि’ शुरू करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।
सरकार को हाल के दिनों में कई शिकायतें मिली हैं कि कुछ असामाजिक तत्व साधुओं के वेश में खासतौर पर महिलाओं को निशाना बना रहे हैं। इससे न केवल लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं, बल्कि सनातन परंपरा की गरिमा को भी ठेस पहुंच रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जैसे पौराणिक कथा में असुर कालनेमि साधु का रूप धारण कर जनता को भ्रमित करता था, ठीक उसी तरह आज के समय में कुछ नकली साधु समाज में सक्रिय हैं। सरकार का यह स्पष्ट संदेश है कि धार्मिक विश्वास के नाम पर ढोंग और ठगी को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार न केवल सनातन परंपरा की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है, बल्कि सामाजिक समरसता बनाए रखने के लिए भी पूरी तरह तत्पर है।