टिहरी: घास लेने जंगल गई महिला पर गुलदार ने किया हमला, हालत गंभीर

टिहरी में प्रतापनगर क्षेत्र के पट्टी ओण के भेलुंता मे गुलदार ने दिनदहाड़े एक महिला पर हमला कर दिया। इस दौरान महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला को हायर सेंटर रेफर किया गया है।

जानकारी के अनुसार, मंजू देवी(32) पत्नी रविंद्र राणा जंगल घास लेने गई थी। इस दौरान घात लगाए बैठे गुलदार ने उस पर हमला कर दिया। महिला के साथ घास लेने गई अन्य महिलाओं ने हल्ला कर किसी तरह महिला को गुलदार के चंगुल से बचाया और परिजनों को इसकी सूचना दी।

परिजन महिला को लेकर सीएचएसी पहुंचे जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर किया।  डाक्टर हर्ष वर्मा ने बताया महिला का सिर, मुंह और शरीर कई जगह गुलदार के नाखून से जख्मी हुआ है। नाजुक स्थिति को देखते हुए मिहला को रेफर किया गया है। 

वहीं, विधायक नेगी महिला से मिले। महिला की हालत गंभीर देखते हुए वन विभाग को महिला के इलाज के लिए तत्काल सहायता देने निर्देश दिए। वन रेंजर हर्षराम उनियाल अपनी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। कहा कि महिला के इलाज के लिए आर्थिक सहायता दे दी गई है।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here