हर्षिल में तेलगाड नदी उफान पर, प्रशासन ने बाजार और आवास खाली करवाए

धराली के बाद हर्षिल में रविवार शाम को तेलगाड नदी फिर से उफान पर आ गई। लगातार बारिश और बड़े-बड़े बोल्डर नदी में आने के कारण स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर बाजार, आवासीय भवन, जीएमवीएन गेस्ट हाउस और पुलिस थाने को खाली करवाया है।

भागीरथी का जलस्तर बढ़ा, खतरा मंडराया

तेज बारिश के बाद तेलगाड नदी का जलस्तर बढ़ा और इसका पानी भागीरथी में बहकर झील का स्तर बढ़ा रहा है। इससे पूर्व से ही हर्षिल के लिए खतरा बढ़ा हुआ था। दोपहर के समय तेलगाड का पानी गंगोत्री हाईवे पर जमा मलबे की ओर बहने लगा।

मलबे और बोल्डर से स्थिति बिगड़ी

स्थानीय लोगों का कहना है कि धराली में खीरगंगा का मलबा लगातार बह रहा था, लेकिन तेलगाड में मलबा और बोल्डर ऊपरी क्षेत्र में फंसे हुए थे। दो से तीन बार पानी के साथ मलबा आने से आर्मी कैंप और भागीरथी नदी की ओर पानी बह रहा है, जिससे क्षेत्र में सतर्कता बरतने की आवश्यकता बढ़ गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here