हल्द्वानी के बरेली रोड और मंदिर मार्ग के आसपास रविवार शाम गोवंश के अवशेष मिलने के बाद चार घंटे तक तनावपूर्ण स्थिति बनी रही। लोगों में आक्रोश फैलने और हंगामा बढ़ने पर कई दुकानों के शटर गिर गए, जबकि कुछ दुकानों पर ताला लग गया। शमा डीलक्स रेस्टोरेंट पर पत्थरबाजी हुई, जिसके बाद पुलिस ने उसे तत्काल बंद करवा दिया।
सूत्रों के अनुसार, घटना शाम 7.30 बजे हुई, जब मंदिर के पास गोवंश का सिर देखा गया। सूचना फैलते ही कई युवक नारेबाजी करते हुए मौके पर पहुंच गए। फोरेंसिक टीम और पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की। भीड़ के बढ़ने पर बरेली रोड पर जाम लगने की कोशिश की गई और कुछ वाहनों व दुकानों को नुकसान भी पहुंचा। पुलिस ने लाठीचार्ज कर स्थिति नियंत्रण में ली और कई लोगों को हिरासत में लिया।
महापौर गजराज बिष्ट और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर युवकों को समझाया और शांति बनाए रखने का अपील किया। पुलिस ने इलाके में फ्लैग मार्च कराया और पीएसी तैनात की। हेडक्वार्टर और रेंज से अतिरिक्त बल भी बुलाया गया।
सीसीटीवी फुटेज में यह पता चला कि गोवंश का अवशेष मंदिर के सामने एक घर के पास एक कुत्ते के द्वारा लाया गया था। पुलिस ने फुटेज और अन्य साक्ष्यों की जांच शुरू कर दी है।
कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने नागरिकों से संयम बरतने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की। उन्होंने कहा कि शांति बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है और पुलिस पूरी गंभीरता से जांच कर रही है।
इस प्रकार की घटनाएं हल्द्वानी में पहले भी सामने आ चुकी हैं। अप्रैल 2025 में राजपुरा मंदिर के पास पशु अवशेष मिलने पर भी स्थानीय लोगों में तनाव फैल गया था, जबकि कालाढूंगी और मंगल पड़ाव में भी इसी तरह की अफवाहें फैली थीं।