बदरीनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुले, धामी ने की पूजा-अर्चना

आज प्रातः 6 बजे रवि पुष्य नक्षत्र में बदरीनाथ मंदिर के कपाट विधिपूर्वक श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। जैसे ही कपाट खुले, मंदिर परिसर ‘जय बदरी विशाल’ के जयघोषों से गूंज उठा। इस पावन अवसर पर श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से फूलों की वर्षा कर स्वागत किया गया। छह माह से निरंतर जल रही अखंड ज्योति के दर्शन हेतु देश-विदेश से हजारों श्रद्धालु पहुंचे। अनुमान है कि आज करीब 10,000 से अधिक भक्त बदरीधाम में उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किए दर्शन

कपाट खुलने के शुभ अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी बदरीनाथ पहुंचकर भगवान बदरीविशाल के दर्शन किए और विधिवत पूजा-अर्चना की।

गेंदे के फूलों से सजा धाम

बदरीनाथ मंदिर को इस खास अवसर पर भव्य रूप से सजाया गया। मंदिर को करीब 40 कुंतल गेंदे के फूलों से सजाया गया है। देर रात तक सिंहद्वार के ऊपरी भाग पर सजावट का कार्य जारी रहा।

बदरीनाथ यात्रा होगी पॉलीथिन मुक्त

इस वर्ष यात्रा मार्ग को स्वच्छ और पर्यावरण अनुकूल बनाने के उद्देश्य से चमोली जिला प्रशासन ने बदरीनाथ यात्रा को पॉलीथिन मुक्त रखने का निर्णय लिया है। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने यात्रा मार्ग पर स्थित होटलों और ढाबों के संचालकों से पॉलीथिन का उपयोग न करने का अनुरोध किया है।

साथ ही, उन्होंने सभी प्रतिष्ठानों को स्वच्छ बनाए रखने, स्पष्ट रेट लिस्ट लगाने और फायर सिलिंडर रखने के निर्देश भी दिए हैं। यह निर्देश कर्णप्रयाग, गौचर, नंदप्रयाग, पीपलकोटी, ज्योतिर्मठ, गोविंदघाट और पांडुकेश्वर जैसे प्रमुख पड़ावों के होटल व ढाबा संचालकों के लिए जारी किए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here