यमुनोत्री धाम में मां यमुना मंदिर के कपाट गुरुवार को छह माह के लिए बंद कर दिए गए। मंदिर के बंद होने से पहले इस वर्ष का खजाना खोला गया। मंदिर समिति के अनुसार इस साल यमुनोत्री में कुल 6,45,000 श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की और भेंट चढ़ाई।
यात्रीकाल के दौरान यमुनोत्री मंदिर समिति को लगभग 50 लाख रुपये की आय हुई। मंदिर समिति के प्रवक्ता पुरुषोत्तम उनियाल, कोषाध्यक्ष प्रदीप उनियाल और सचिव सुनील उनियाल ने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस साल श्रद्धालुओं की संख्या में थोड़ी कमी देखी गई, जिससे आय में भी मामूली गिरावट आई।
मंदिर समिति के अनुसार इस वर्ष दान पात्र और रसीद बुकों के माध्यम से करीब 50 लाख रुपये का चढ़ावा प्राप्त हुआ। समिति ने कहा कि आने वाले छह महीनों में मंदिर के कपाट बंद रहने के दौरान आवश्यक रखरखाव और तैयारियों का काम किया जाएगा।