उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भारत-पाकिस्तान के बीच हालिया तनाव पर प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय सेना की बहादुरी की सराहना की। उन्होंने कहा कि हमारी सेना ने अपने साहस, वीरता और रणनीति के दम पर पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया।
पहलगाम हमले का दिया मुंहतोड़ जवाब
सीएम धामी ने कहा कि भारतीय सेना ने पहलगाम हमले का प्रभावी और कड़ा जवाब दिया। जिस तरह से सेना ने सीमा पार कर आतंकियों के ठिकानों का सफाया किया, उससे यह स्पष्ट हो गया कि हमारी सेना एक नया इतिहास लिख रही है।
प्रधानमंत्री मोदी का जताया आभार
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस निर्णायक कार्रवाई से सेना ने यह साबित कर दिया कि देश की सुरक्षा के लिए कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा।
पाकिस्तान को युद्धविराम पर किया मजबूर
मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय सेना की कठोर और प्रभावी कार्रवाई ने पाकिस्तान को सिर्फ चार दिनों के भीतर युद्धविराम की अपील करने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने कहा कि यह हमारी सेना की अदम्य शक्ति और दृढ़ संकल्प का परिणाम है।