गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुज्जन-तिहार मार्ग पर मलबा आने के कारण यातायात अवरुद्ध हो गया है। मार्ग से मलबा हटाने का कार्य जारी है, लेकिन लगातार पत्थर गिरने की संभावना को देखते हुए प्रशासन ने सावधानी बरतते हुए यातायात को 1 अगस्त से 5 अगस्त तक चरणबद्ध रूप से संचालित करने का निर्णय लिया है।
आपातकालीन परिचालन केंद्र ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे तय समयानुसार अपनी यात्रा की योजना बनाएं और आवश्यक सहयोग करें। किसी भी आपात स्थिति में 01374-222722 या 7310913129 पर संपर्क किया जा सकता है। साथ ही पुलिस कंट्रोल रूम के 9411112976 नंबर पर भी सहायता ली जा सकती है।
इन समयों में पूरी तरह बंद रहेगा यातायात:
- सुबह 8:00 से 9:00 बजे तक
- दोपहर 11:00 से 12:00 बजे तक
- शाम 3:00 से 4:00 बजे तक
प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे मौसम और मार्ग की स्थिति को देखते हुए सावधानीपूर्वक यात्रा करें।