नैनीताल। ईद और वीकेंड पर भारी संख्या में पर्यटकों के आने से पुलिस की यातायात व्यवस्था पूरी तरह प्रभावित हो गई। ज्यादा वाहनों के कारण भवाली, हल्द्वानी और कालाढूंगी मार्ग पर लंबी-लंबी गाड़ियों की कतारें लग गईं, जिससे आम लोगों को चलने में घंटों का समय लग गया।

भवाली से गेठिया तक लगभग छह किलोमीटर लंबी कतार में लोगों को केवल कुछ मिनटों का सफर करने में कई घंटे लग गए। रूसी बाइपास पर पर्यटक वाहनों को पार्क कर शटल सेवा से शहर तक पहुंचाया गया, लेकिन इसके बावजूद हल्द्वानी और कालाढूंगी मार्ग पर जाम की समस्या बनी रही।

शहर के प्रमुख पार्किंग स्थल जैसे फ्लैट्स, मेट्रोपोल, बीडी पांडे, अंडा मार्केट और सूखाताल में पार्किंग की जगह खत्म हो गई। इसके चलते पुलिस ने सुबह से विशेष यातायात योजना लागू की, जिसमें पर्यटक वाहनों को रूसी एक और रूसी दो में पार्क कर शटल सेवा उपलब्ध कराई गई।

शाम तक कालाढूंगी मार्ग में सरिताताल, हल्द्वानी मार्ग में बल्दियाखान और तल्लीताल डांठ, मालरोड, मस्जिद तिराहा, हाईकोर्ट मार्ग समेत कई स्थानों पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने जाम खुलवाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी और रात तक यातायात सामान्य हुआ।

इस जाम की एक बड़ी वजह वीकेंड पर शहर में हो रहे वीआईपी मूवमेंट भी रहा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के शहर में होने के कारण यातायात व्यवस्था संभालना पुलिस के लिए चुनौतीपूर्ण रहा। साथ ही राज्यपाल के आगमन की सूचना पर वाहनों को नैनीताल-भवाली मार्ग से ज्योलीकोट डायवर्ट करना पड़ा।
भवाली-गेठिया मार्ग पर लगी कतार के कारण लोगों को यात्रा में बहुत ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ी। ज्योलीकोट से भवाली के बीच 20 मिनट का सफर अब तीन से चार घंटे का हो गया।

पर्यटकों की बढ़ती संख्या से पर्यटन स्थल जैसे चिड़ियाघर, केव गार्डन, बॉटनिकल गार्डन, वाटरफॉल, स्नोव्यू, हिमालय दर्शन आदि में काफी भीड़ देखी गई। नैनी झील में नौकायन का आनंद लेने वालों की भीड़ जुटी रही। मालरोड पर शाम को भारी संख्या में लोग घूमते और खरीदारी करते नजर आए। व्यापारियों ने भी कारोबार में बढ़ोतरी देख उत्साह जताया।

चिड़ियाघर में 1694, बॉटनिकल गार्डन में 589 और वाटरफॉल में 1250 पर्यटक पहुंचे।
एसपी नैनीताल जगदीश चंद्रा ने बताया कि वीकेंड पर भीड़ को देखते हुए विशेष यातायात योजना लागू की गई है और यदि रविवार को भी भीड़ अधिक रही तो यह योजना जारी रखी जाएगी।