कर्नल से 85 लाख की साइबर ठगी करने वाले तीन अफ्रीकन गिरफ्तार

देहरादून: उत्तराखंड एसटीएफ की साइबर क्राइम टीम ने देहरादून में 85 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी करने वाले तीन अफ्रीकी नागरिकों को पंजाब से गिरफ्तार किया है। आरोपितों के नाम हेनरी जेरी, नाकिगोजी फीजा और एलिजाबेथ बताए गए हैं।

एसएसपी एसटीएफ नवनीत सिंह ने बताया कि कर्नल सुरजीत सिंह ने पुलिस को शिकायत दी थी कि 12 जून को फेसबुक पर सारा वाल्टर नाम की एक महिला ने उनसे संपर्क किया। महिला ने खुद को यूक्रेन निवासी और यूके के ब्रिस्टल स्थित रायल इंफर्मरी अस्पताल में नर्स बताकर विश्वास दिलाया।

एलिजाबेथ ने कर्नल को फ्रैंक नामक व्यक्ति से भी मिलवाया, जिसने एबाट फार्मास्युटिकल में क्रय प्रबंधक होने का दावा किया। आरोपितों ने कर्नल को दुर्लभ हर्बल बीजों की खरीद और बिक्री का प्रस्ताव दिया, जिनका इस्तेमाल कैंसर, अवसाद और अन्य बीमारियों के लिए दवाइयों के निर्माण में किया जाना था।

कर्नल ने इन बीजों की खरीद के लिए 12 से 29 जून के बीच विभिन्न खातों में कुल 85 लाख रुपये का ऑनलाइन भुगतान किया, लेकिन बीज उन्हें कभी नहीं मिले। बाद में यह पता चला कि किसान सोनम थापा, जिसे भुगतान किया गया था, असल में फर्जी था।

एसटीएफ की जांच में यह सामने आया कि इस ठगी के पीछे तीन अफ्रीकी नागरिक थे। आरोपितों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। एसएसपी नवनीत सिंह ने बताया कि मामले की जांच अभी जारी है और अन्य आरोपी भी जल्द पकड़े जा सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here