उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव एक बार फिर स्थगित, प्रशासकों की नियुक्ति

उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव एक बार फिर टाल दिए गए हैं। सरकार ने ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायतों के प्रशासनिक संचालन के लिए नए प्रशासकों की नियुक्ति कर दी है। इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया गया है।

शासन के निर्देशों के अनुसार, ग्राम पंचायतों में संबंधित विकासखंड के सहायक विकास अधिकारी पंचायत, क्षेत्र पंचायतों में उप जिलाधिकारी और जिला पंचायतों में जिलाधिकारी को प्रशासक नियुक्त किया गया है। यह नियुक्तियां प्रदेश के सभी जिलों में की गई हैं, सिर्फ हरिद्वार जिले को इससे बाहर रखा गया है।

आदेश में स्पष्ट किया गया है कि ग्राम पंचायतों के प्रशासकों का कार्यकाल 27 मई 2025, क्षेत्र पंचायतों का 29 मई 2025 और जिला पंचायतों का एक जून 2025 को समाप्त हो चुका है। अपरिहार्य कारणों से तय समय से पहले चुनाव कराना संभव नहीं हो पाया, जिस कारण प्रशासकों की नियुक्ति की गई है।

शासन ने निर्देश दिया है कि जब तक नई पंचायतों का गठन नहीं हो जाता या 31 जुलाई 2025, जो भी पहले हो, तब तक प्रशासक पंचायतों का संचालन करेंगे। विभागीय सचिव चंद्रेश कुमार द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि पहले जारी अधिसूचनाओं की अन्य शर्तें यथावत रहेंगी।

कहाँ-कहाँ नियुक्त किए गए हैं प्रशासक
प्रदेश में हरिद्वार को छोड़कर 7478 ग्राम पंचायतों, 2941 क्षेत्र पंचायतों और 12 जिला पंचायतों में प्रशासक नियुक्त किए गए हैं।

चुनाव किन पंचायत सीटों पर होने हैं
नए परिसीमन के अनुसार, प्रदेश में लगभग 7514 ग्राम पंचायतों, 2936 क्षेत्र पंचायतों, 343 जिला पंचायतों और 55,640 ग्राम वार्डों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराए जाने हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here