देहरादून में मूसलाधार बारिश: ‘समंदर’ बनी राजधानी की सड़कें

देहरादून में बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश से जलभराव बड़ी समस्या बनी हुई है। सोमवार को लगातार हुई मूसलाधार बारिश से सड़कों पर करीब दो फीट पानी भर गया। इसके चलते वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बारिश में यातायात व्यवस्था प्रभावित रही। 

देहरादून में पिछले कई दिनों से रोजाना रुक-रुक कर बरसात का दौर जारी है। सोमवार को भी दोपहर बाद तेज बरसात शुरू हो गई। बरसात इतनी तेज थी कि सड़कें पानी से लबालब हो गईं।

Dehradun weather Today extreme Rainfall Waterlogging in city many Places Vehicles Drown on Road Photos

रिस्पना पुल के समीप मुख्य सड़क पर भारी मात्रा में पानी भर गया। इससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके अलावा अजबपुर फ्लाईओवर पर बने अंडरपास में पानी भर गया।

Dehradun weather Today extreme Rainfall Waterlogging in city many Places Vehicles Drown on Road Photos

यहां पर कई वाहन फंस गए। लोगों ने बड़ी मुश्किल से वाहनों को बाहर निकाला। हरिद्वार बाईपास पर आकाशवाणी केंद्र के समीप लोगों की दुकानों में पानी घुस गया। लोगों ने किसी तरह अपने कीमती सामान को खराब होने से बचाया।

Dehradun weather Today extreme Rainfall Waterlogging in city many Places Vehicles Drown on Road Photos

वहीं, प्रदेश के अधिकतर जिलों में आज कई दौर की तेज बारिश होने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से नैनीताल, बागेश्वर, देहरादून, पौड़ी, चमोली, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा और चंपावतजिले में कहीं-कहीं तेज गर्जन के साथ कई दौर की भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया।

Dehradun weather Today extreme Rainfall Waterlogging in city many Places Vehicles Drown on Road Photos

मौसम वैज्ञानिकों ने हिदायत देते हुए कहा, तेज बारिश के दौरान संवेदनशील इलाकों में जाने से बचें। इसके अलावा आवश्यक न हो तो इस दौरान यात्रा करने से बचें।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here