हरिद्वार। कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए जिला पुलिस प्रशासन ने ट्रैफिक व्यवस्था का विस्तृत प्लान जारी किया है। मंगलवार शाम छह बजे से लेकर पांच नवंबर को स्नान पर्व संपन्न होने तक शहर की सीमा में भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और यातायात की सुगमता को ध्यान में रखते हुए पुलिस बल की तैनाती सभी प्रमुख मार्गों पर कर दी गई है। विभिन्न जिलों और राज्यों से आने वाले वाहनों के लिए अलग-अलग रूट और पार्किंग स्थल निर्धारित किए गए हैं।
दिल्ली, मेरठ, मुजफ्फरनगर, पंजाब रूट के लिए व्यवस्था
इन रूटों से आने वाले वाहन नारसन, मंगलौर, कोर कॉलेज, ख्याति ढाबा, गुरुकुल कांगड़ी और शंकराचार्य चौक होते हुए हरिद्वार पहुंच सकेंगे। इन वाहनों को अलकनंदा, दीनदयाल, पंतद्वीप और चमगादड़ टापू पार्किंग में खड़ा किया जाएगा।
यदि यातायात का दबाव बढ़ता है, तो वाहनों को नगलाइमरती, लक्सर, फेरूपुर, जगजीतपुर, एसएम तिराहा और शनिचौक के रास्ते मात्रसदन पुलिया की ओर डायवर्ट किया जाएगा और उन्हें बैरागी कैंप पार्किंग में रोका जाएगा।
नजीबाबाद और मुरादाबाद रूट
मुरादाबाद व नजीबाबाद से आने वाले छोटे वाहन चिड़ियापुर, श्यामपुर और चंडी चौकी मार्ग से हरिद्वार पहुंचेंगे। इनके लिए दीनदयाल, पंतद्वीप और चमगादड़ टापू पार्किंग की व्यवस्था रहेगी।
बड़े वाहनों को श्यामपुर से डायवर्ट कर गौरीशंकर और नीलधारा पार्किंग भेजा जाएगा।
देहरादून और ऋषिकेश रूट
देहरादून और ऋषिकेश दिशा से आने वाले श्रद्धालु नेपाली फार्म और रायवाला के रास्ते हरिद्वार पहुंचेंगे। इन वाहनों के लिए लालजीवाला, पंतद्वीप और चमगादड़ टापू पार्किंग निर्धारित की गई है।
बस और ऑटो के लिए विशेष रूट
दिल्ली, पंजाब और हरियाणा से आने वाली निजी बसें नारसन, मंगलौर, लक्सर और सुल्तानपुर के रास्ते बैरागी कैंप पार्किंग तक पहुंचेंगी।
वहीं, ऋषिकेश और देहरादून से आने वाले विक्रम व ऑटो रिक्शा को केवल जयाराम मोड़ तक आने की अनुमति होगी। वे यात्रियों को वहीं उतारकर लौट जाएंगे।
बीएचईएल, ज्वालापुर और कनखल मार्ग पर चलने वाले ऑटो रिक्शा के लिए भी डायवर्जन तय किए गए हैं। ललतारा पुल से शिवमूर्ति चौक तक सभी वाहनों, ऑटो और टैक्सी के आवागमन पर रोक रहेगी।
भारी वाहनों पर सख्ती
स्नान पर्व के दौरान भारी वाहन हरिद्वार शहर की सीमा में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। इन्हें नारसन, मंडावर, चिड़ियापुर बॉर्डर, सिडकुल और अब्दुल कलाम चौक पर ही रोका जाएगा।
देहरादून से आने वाले ट्रक नेपाली फार्म या रायवाला में रोक दिए जाएंगे। यदि कोई वाहन शहर सीमा में प्रवेश करता है तो उसे चमगादड़ टापू पार्किंग में खड़ा कराया जाएगा।
एसएसपी ने कहा कि भीड़ नियंत्रण और श्रद्धालुओं की सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। सभी अधिकारी और ट्रैफिक कर्मी लगातार फील्ड में रहकर यातायात की निगरानी करेंगे ताकि कोई असुविधा न हो।