प्रेमनगर में भारी बारिश के बीच पुल टूटने से यातायात ठप, रूट डायवर्ट जारी

भारी बारिश के चलते मंगलवार को प्रेमनगर में नंदा की चौकी के पास बना पुल बीच से टूट गया, जिससे यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। पुलिस ने तुरंत दोनों ओर बैरिकेडिंग लगाकर मार्ग बंद कर दिया। इस कारण देहरादून, विकासनगर और आसपास के अन्य क्षेत्रों के संपर्क में भी व्यवधान उत्पन्न हुआ, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

मंगलवार सुबह टोंस नदी पर बने इस पुल का एक हिस्सा भरभराकर गिर गया। सौभाग्यवश, हादसे के समय पुल पर कोई मौजूद नहीं था, इसलिए किसी प्रकार का जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। पुल टूटते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए।

सूचना मिलने पर पुलिस ने तुरंत दोनों तरफ बैरिकेडिंग लगाई और वाहनों को दूसरे मार्गों से डायवर्ट किया। इस वजह से देहरादून से सेलाकुई, विकासनगर और अन्य क्षेत्रों की यात्रा करने वाले लोग फंस गए। दोपहर तक लगातार बारिश के चलते पुल का मलबा गिरता रहा और शाम तक लोग इसे देखने के लिए नदी के पास आते रहे।

स्थानीय लोगों ने बताया कि अब उन्हें अपने गंतव्य तक पहुँचने के लिए लंबा अतिरिक्त सफर तय करना पड़ेगा। मच्छी बाजार से जस्सोवाला जाना था, लेकिन पुल टूटने के कारण लगभग 20 किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ेगी।

प्रेमनगर में नंदा की चौकी के पास यह पुल दैनिक रूप से हजारों लोगों की आवाजाही का मार्ग था। पुल टूटने से मार्ग बाधित हुआ है, हालांकि अब रूट डायवर्ट कर वाहनों को अन्य रास्तों से निकाला जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here